बेटी न समझ कोई बात नहीं मुझे पास तो आने दे BHAJAN LYRICS MATA BHAJAN HINDI LYRICS 2020
LYRICS
जिस पथ में मैया तेरे पांव पड़े अंचल को बिछाने दे
बेटी न समझ कोई बात नहीं मुझे पास तो आने दे
जीवन के सफर में माँ मुझे तेरी जरूरत पड़ेगी
चलते चलते अगर में थकु तो भाहो की जरूरत पड़ेगी
मैया तेरे चरण नहीं बिंदिया से काम
माथे से लगाने दे
बेटी न समझ कोई बात नहीं मुझे पास तो आने दे
जीवन कैसे कटेगा अकेले साथी की जरूरत पड़ेगी
दिया कैसे जलेगा अकेले बाती की जरूरत पड़ेगी
तेरे पथ का दिया मैया में ही बनु
दिया बनके तो जलने दे
जिस देश में गंगा बहेगी वहां आना जाना रहेगा
बेटी किसको सुनेगी दुखड़े
माँ तुम को ही सुन न पड़ेगा
मैया तेरे चरण नहीं गंगा से काम
गोते तो लगाने दे
बेटी न समझ कोई बात नहीं मुझे पास तो आने दे