Sherawali mata bhajan lyrics in hindi budhapa mujhe mat dena
Sherawali maa budhapa mujhe mat dena lyrics in hindi
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
बड़ा बेटा मेरे पैसे वाला
भूजे ना मेरी बात बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
बेटी तो ससुराल चली गई
वो तो करे न मोसे बात बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
बड़े चाव से बहुएं लाई
वो भी न माने मेरी बात बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
कोढ़ी कोढ़ी माया जोड़ी
बड़ी मेहनत से माया जोड़ी
वो भी न आई मेरे हाथ बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
बड़े शौक से कोठी बनवाई
कोने में डाली मेरी खाट बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
बुढ़ापा तो मैया जब ही देना
रोज जपु तेरा नाम बुढ़ापा मुझे जब देना
मेरी शेरा वाली मां भुड़ापा मुझे मत देना
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ