ऐक दिन मेरे घर आना भोले भंडारी mere bhole bhandari bhajan bhole 2019
![]() |
bhole bhajan new 2019 hindi |
LYRICS
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारीजटा मै भोले के गंगा विराजे
गंगा को संग लिये आना मेरे भोले भंडारी
शीश मै भोले तेरे चंदा विराजे
चंदा को संग लिये आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
गले में भोले तेरे नागों की माला
नागों को संग लिए आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
हाथों में भोले तेरे डमरू विराजे
डमरू को संग लिये आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
संग में भोले तेरे गौरा विराजे
गौरा को संग लिए आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
गोदी में भोले तेरे गणपति विराजे
गणपति को संग लिये आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी
चरणों में भोले तेरे नंदी विराजे
नंदी को संग लिये आना मेरे भोले भंडारी
ऐक दिन मेरे घर आना मेरे भोले भंडारी