Oo Shera Wali Maiyaa Me Tera Hogaya Navratri mata bhajan 2019 HINDI LYRICS औ शेरा वाली मैया में तेरा हो गया
LYRICS
जब से देखा तुजे जाने क्या होगया
औ शेरा वाली मैया में तेरा हो गया
जब से देखा तुजे जाने क्या होगया
औ पहाड़ा वाली मैया में तेरा हो गया
तू मैया है मेरी पुजारन हु में
तेरे दर की मैया भिखारन हु में
तेरी चौखट पे दिल ये मेरा खो गया
जब से देखा तुजे जाने क्या होगया
औ ज्योता वाली मैया में तेरा होगया
मुझे जबसे माँ तेरी भग्ति मिली
मेरे सुने मन में ये कालिया खिली
जो न सोचा था मेने वो सब होगया
औ लाटा वाली मैया में तेरा होगया
तेरे दर की माँ अजब शान है
जो भी देखे तुझको वो हैरान है
तेरी भग्ति का मुझको नज़ारा मिला
औ मेहरा वाली मैया में तेरा होगया