LYRICS
लोभ ना करना राजा ऐसी जिंदगानी में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
गोले का तो तेल मंगा दो सिर में रोज लगने को
लोभ ना करना राजा ऐसी जिंदगानी में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
नई चाल की चली चिमटी दोनों तरफ लगाने को
लोभ ना करना राजा ऐसी जिंदगानी में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
बढ़िया सी तो साड़ी ला दो उल्टा पल्ला डालेंगे
लोभ ना करना राजा ऐसी जिंदगानी में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
नई चाल की चली चोकनि दोनों तरफ लगाने को
लोभ ना करना राजा ऐसी जिंदगानी में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
मट्टी को तो तेल धरो है सिर में रोज लगाने को
बात ना करना गोरी ऐसी महंगाई में
ऐसी जिंदगानी में पति की मेहरबानी मे
चूल्हे पीछे धरो चिमटो दोनों तरफ लगाने को
बात न करना गोरी ऐसी महंगाई में
ऐसीमहंगाई में पति की मेहरबानी मे
बक्सर में तो धरी धोवती उल्टा पल्ला डारन को
बात ना करना गोरी ऐसी महंगाई मे
ऐसी महंगाई में पति की मेहरबानी मे
बैलन के तो धरे घुंघरू दोनों तरफ लगाने को
बात ना करना गोरी ऐसी महंगाई
ऐसी महंगाई में पति की मेहरबानी मे
Lobh na karna raja esi jindgani me lyrics in hindi
Reviewed by dehatigeetmala
on
December 02, 2019
Rating:

No comments: