बैठ गए भोजन को वीर हनुमान hanuman bhajan lyrics in hindi

Beth gaye bhojan ko veer hanuman bhajan lyrics 


माता ने भोजन बनाए अपार 
बैठ गए भोजन को वीर हनुमान 

जब सीता माता ने निमंत्रण कीना 
हनुमत को मैया ने आसन दीना
चौका  में बैठ गए करके स्नान 
बैठ गए भोजन को वीर हनुमान
सीता माता ने भोजन बनाया महान

जब सीता माता ने थाली लगाई 
पूड़ी कचोरी और फल  दाई मिठाई 
थाली को देख हनु रहे मुस्काए 
बैठ गए भोजन को वीर हनुमान

पूड़ी कचौड़ी और पंचरंग मिठाई 
एक ही बार हनुमत कर दी सफाई
थाली को देख सिया  भई हैरान 
भोजन को बैठ गए वीर हनुमान

जब श्रीराम ने तुलसीदल डारो 
हनुमत को तुरंत  (खूब) ही पेट भर आयो 
छोटे से रूप में आए हनुमान
भोजन को बैठ गए वीर हनुमान

अवधपुरी की शोभा न्यारी 
उसमें आए बजरंगबली 
वानर के रूप में आए हनुमान 
बैठ गए भोजन को वीर हनुमान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ