Karo chahe lakh chaturai bhajan lyrics in hindi language
Karo chahe lakh chaturai lyrics
Karo chahe lakh chaturai lyrics in hindi
करो चाहे लाख चतुराई
उसी घर सबको जाना है
बना है कांच का मंदिर
उसी में भगवान रहते हैं
लेकर पेन और कागज
सभी की तकदीर लिखते हैं
टूटी जब बाग से डाली
तो रोया बाग का माली
बगीचा हो गया खाली
हरि घर सबको जाना है
पलंग के चार पाए बुढ़ापा
सबको आए संभल कर ले
चलो भाई सबको जाना है
लड़कपन खेल में खोया
जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया
उसी घर सबको जाना है