Ladduo sa gol matol hamari gaura ko lala ganesh bhajan lyrics
Ladduo sa gol matol hamari gaura ko lala ganesh bhajan lyrics
bhajan sung by Madhudixit : Madhu dixit bhajan lyrics
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
गौरा को लाला हमारी गौरा को लाला
किसने तुमको जन्म दिया और किसके हो लाला
और किसके छोटे भैया हमारी गौरा के लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
गौरा जी ने जन्म दिया और भोले के लाला
कार्तिक का हो कार्तिक का छोटा भैया हमारी गौरा का लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
छोटी छोटी अँखियाँ में झीना झीना कजरा
मस्तक पे तिलक लगावे हमारी गौरा के लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
कानो में कुण्डल सोहे और गाल वैजन्ती माला
हाथो में लड़ुआ राखे हमारी गौरा का लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
कमर में बांधो पीला पट्टा और पग घुँघरू बाँधा है
मूषक की करे सवारी हमारी गौरा के लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
दूर्वा को आसान अति प्यारो बल बुद्धि दाता
सब देवो में प्रथम पूजे हमारी गौरा के लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
हाथ जोड़ प्रभु अरज करत है सुनलो है देवा
रखो भरी सभा में लाज हमारी गौरा के लाला
लड़ुआ से गोल मटोल हमारी गौरा को लाला
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ