Ravan teri lanka tootegi bhajan lyrics
Ram navmi special bhajan lyrics "Mohe sapna aayo raat ravan teri
lanka tootegi bhajan lyrics "
मोहे सपना आयो रात हो रात
रावण तेरी लंका टूटेगी
एक लम्बी पूछ का बन्दर है
जो बाग़ के अंदर है
तेरे बाग़ का करे वो नाश हो नाश
रावण तेरी लंका टूटेगी
मैं तो रंग महल में सोहु थी
माथे की बिंदिया टोहु थी
मेरो टूटा नौ लाख हार हो हार
रावण तेरी लंका टूटेगी
मेरे माथे की बिंदिया फड़क रही
मेरे हाथो की चूड़ियाँ चटक रही
मेरे हो रहे सोने कसौन
रावण तेरी लंका टूटेगी
तेरे सभा में अंगद आवेगा
वो आके पैर जमावेगा
तेरा घाटे सभा में मान हो मान
रावण तेरी लंका टूटेगी
तुम बात मान लो मेरी पिया
तुम उनकी सिया को लौटा दो
न तो हो जाये तेरो नाश हो नाश
रावण तेरी लंका टूटेगी
एक राम चंद्र जी आवेंगे
संग लक्ष्मण जी को लावेंगे
तेरे तक तक मारे बाण हो बाण
रावण तेरी लंका टूटेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ